Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाP-Star Exam Phase 1 186 Students Participate at Pinnacle Temno School

पिनैकल के पी-स्टार परीक्षा में शामिल हुए 186 अभ्यर्थी

बलिया के पिनैकल टेम्नो स्कूल में आयोजित पी-स्टार परीक्षा के पहले चरण में 186 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। छात्रों में उत्साह था और परीक्षा के बाद उन्होंने सेल्फी लेकर यादें बनाई। प्रिंसिपल प्रियंका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 24 Nov 2024 05:57 PM
share Share

बलिया, संवाददाता। पिनैकल टेम्नो स्कूल की ओर से आयोजित होने वाले पी-स्टार परीक्षा का पहला चरण रविवार को संस्थान पर हुआ। इसमें जिले भर से कक्षा चार से आठवीं तक के कुल 186 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी केंद्र पर पहुंचे थे। 11 बजे से होने वाली परीक्षा के लिए बच्चों के पहुंचने का क्रम एक घंटा पहले ही शुरू हो गया था। तय सीटिंग प्लान के अनुसार उन्हें बैठाया गया। परीक्षा खत्म होने के बाद मोबाइल में सेल्फी लेकर बच्चों ने पलों को यादगार बनाया।

स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका पांडेय ने कहा कि इस तरह की परीक्षा में हिस्सा लेकर विद्यार्थियों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। परीक्षा का आयोजन विद्यालय के डायरेक्टर प्रवीण पांडेय के नेतृत्व में हुआ। बताया कि परीक्षा का दूसरा चरण 15 दिसम्बर को होगा। कहा कि परीक्षा का उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आकलन करने के साथ ही होशियार लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को लाभ पहुंचाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें