बैरिया में 400 से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण
Balia News - बैरिया तहसील के गेहूं क्रय केंद्रों पर 400 से अधिक किसानों ने गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस वर्ष गेहूं की सरकारी खरीद की दर पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपये अधिक है, जो 2425 रुपये प्रति...

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के गेहूं क्रय केंद्र रानीगंज व लालगंज में 400 से अधिक किसानों ने अबतक गेहूं बेचने के लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन कराया है। इस वर्ष सरकारी खरीद की दर पिछले वर्ष की तुलना में करीब 150 रुपए अधिक होने से खरीद बढ़ने की उम्मीद है। किसानों के अनुसार पिछले वर्ष गेहूं का सरकारी खरीद रेट 2275 रुपये प्रति कुंतल था। जबकि इस वर्ष इसे बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति कुंतल कर दिया गया है। गेहूं की सरकारी खरीद एक मार्च से शुरू होने वाली थी। हालांकि फसल तैयार नहीं होने के कारण फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है। अगली तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। इससे पहले एक जनवरी से गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था, जो लगातार चल रहा है। बैरिया तहसील में फिलहाल 30 प्रतिशत किसानों ने ही गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। किसानों के अनुसार गेहूं की फसल तैयार होने में अभी कम से कम एक महीने का समय लग सकता है।
विपणन निरीक्षक शिवराम कुशवाहा ने बताया है कि किसान गेहूं बिक्री के लिए खाद्य व रसद विभाग के आधिकारिक वेबसाइट एफसीएस डाट यूपी डाट जीओबी डाट इन पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा ‘किसान मित्र मोबाइल ऐप के माध्यम से भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों को बैठने के लिए टेंट, पीने की साफ पानी, नमी जांचने के लिए मशीन, वजन के लिए कम्प्यूटराइज कांटा लग गया है। किसानों को 24 घण्टे के भीतर उनका भुगतान उनके बैंक खाते में कर दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।