Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाOutsourcing Workers Protest Salary Cuts at Nagara Substation

बिजली विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने दिया धरना

नगरा (बलिया)। विद्युत उपकेंद्र से जुड़े पांचो सबस्टेशन के आउटसोर्सिंग कर्मचारी मानदेय कटौती को

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 18 Sep 2024 09:36 AM
share Share

नगरा (बलिया)। विद्युत उपकेंद्र से जुड़े पांचो सबस्टेशन के आउटसोर्सिंग कर्मचारी मानदेय कटौती को लेकर उपकेंद्र परिसर में बुधवार को सुबह धरना पर बैठ गए। एसडीओ के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने आधे घण्टे में धरना समाप्त कर दिया। कर्मियों ने बताया कि नगरा उपकेंद्र से जुड़े पांचो सब स्टेशनों के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय 9 हजार प्रतिमाह की हिसाब से दिया जाता है। आरोप लगाया कि 15 सौ रुपयों की कटौती कर मानदेय का भुगतान किया गया। इससे आक्रोशित आउटसोर्सिंग कर्मचारी बुधवार की सुबह धरना पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे जेई तारकेश्वर यादव ने समझाया कि विभागीय त्रुटि के कारण उनका मानदेय की कटौती हो गई है। आक्रोशित कर्मचारी एसडीओ से वार्ता करने पर अड़े रहे। सूचना पर पहुंचे एसडीओ अशोक कुमार भारती ने कर्मचारियों से वार्ता कर उनके कटे मानदेय को भुगतान के लिए विभाग को पत्र लिखकर भेजने की बात कही। जिसके बाद कर्मचारियों ने धरना को समाप्त कर दिया। इस मौके पर विद्युत संविदा मजदूर संगठन के अध्यक्ष कमलेश कुमार भारती, राजनारायण, शोभा, रामविलास, सत्येंद्र, गोविंद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें