पीपा पुल का निर्माण नहीं होने से आक्रोश
बैरिया (बलिया) के नौरंगा में गंगा नदी पर पीपा पुल का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है, जिससे 30,000 से अधिक ग्रामीणों में आक्रोश है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से...
बैरिया (बलिया)। गंगा उस पार नौरंगा व उसके आसपास के तीन गांवो के तीस हजार से अधिक की आबादी को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए नौरंगा-दयाछपरा के बीच गंगा नदी पर बनने वाले पीपा के पुल का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। पीपे पुल को बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है। फिलहाल उक्त विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि नियमानुसार 15 अक्टूबर तक पीपा का पुल बनकर तैयार हो जाना चाहिए, और 15 जून तक यातायात के लिए खुला रहना चाहिए। अक्टूबर माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा होने की बात तो दूर अभी तक यहां निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हो सका है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार से गुहार लगाई है कि वे हस्तक्षेप करके यथाशीघ्र पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू कराये। ताकि गंगा उस पार के लोग बैरिया तहसील के गांव नौरंगा,चक्की नौरंगा, भुआल छपरा, उदयी छपरा के डेरा,भगवानपुर के डेरा, सोनबरसा का डेरा सहित आधा दर्जन गांवों की लगभग तीस हजार की आबादी पीपा पुल के रास्ते आसानी से तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय पहुंच सके। पीपा पुल के निर्माण के संदर्भ में स्थिति जानने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता व जेई से फोन कर वस्तु स्थिति जानने का प्रयास किया गया किंतु विभागीय जिम्मेदारों ने फोन नहीं उठाया। नौरंगा निवासी रविंद्र ठाकुर, संजय ठाकुर, महेश साहनी, राजकिशोर ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि पीपा पुल बनाने के नाम पर कार्यदायी संस्था द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाता है। प्रत्येक साल जनवरी के पहले पीपा पुल नहीं बन पाता है, और जून के पहले सप्ताह में ही तोड़ दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।