ग्रामीणों से झड़प में चौकी प्रभारी घायल
Balia News - रतसर (बलिया)। गड़वार थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चक चमइनिया के बूथ संख्या 67 पर झड़प के दौरान कई लोग घायल हो...
रतसर (बलिया)। गड़वार थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चक चमइनिया के बूथ संख्या 67 पर सोमवार को मतदान के दौरान झड़प में रतसर पुलिस चौकी प्रभारी घायल हो गये। इलाज के लिए उन्हें सीएचसी लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बूथ पर सुबह से मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चौकी प्रभारी दशरथ उपाध्याय बूथ पर पहुंचे। वहां जुटी भीड़ को हटाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच कुछ लोग चौकी इंचार्ज से उलझ गए और मारपीट करने लगे। इससे चौकी इंचार्ज चोटिल हो गये। सूचना पर पहुंचे गड़वार एसओ राजीव सिंह ने एक प्रत्याशी के परिवार से एक लड़की को पकड़ थाना ले गये। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।