Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsOrchestra Performer Accuses Driver of Rape and Blackmail in Ballia

नर्तकी का चालक पर दुष्कर्म का आरोप, दी तहरीर

Balia News - बलिया में एक आर्केस्ट्रा नर्तकी ने चालक पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। नर्तकी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि चालक ने उसे एक मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 25 March 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
नर्तकी का चालक पर दुष्कर्म का आरोप, दी तहरीर

बलिया। आर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक महिला ने सिकन्दरपुर इलाके के रहने वाले चालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। नर्तकी ने बताया है कि वह लम्बे समय से शहर के एक मुहल्ले में रहती है। 24 नवम्बर 2024 को बक्सर (बिहार) से कार्यक्रम पेश कर लौटने के बाद चालक ने सभी कलाकारों को उनके घर छोड़ने के बाद मुझे कदम चौराहा एक मकान में ले गया तथा वहां पर पिस्टल की नोक पर मेरे साथ दुष्कर्म किया। आरोप लगाया है कि उसने अश्लील वीडियो बनाकर वॉयरल करने की धमकी देते हुए कई बार दुराचार किया। कुछ दिनों से वह पैसे की मांग करते हुए नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें