जच्चा-बच्चा मौत मामले की आरोपी स्टाफ नर्स गिरफ्तार
Balia News - बांसडीह में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में आरोपी स्टाफ नर्स मंजू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रसव के समय नर्स की लापरवाही का आरोप है। मृतका के परिवार ने हंगामा किया और गैरइरादतन...
बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के मामले की आरोपी स्टाफ नर्स मंजू सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी नर्स का चालान कर दिया। इस मामले में आरोपी नर्स का पति व आशा बहू फिलहाल फरार है। इलाके के रुकूनपुरा निवासी लाल साहब की पत्नी 34 वर्षीय सुधा को बुधवार की रात प्रसव पीड़ा होने लगी। घरवालों ने कैथवली गांव की आशा बहू मीना को बुलाया तो वह प्रसूता को पिंडहरा गांव की रहने वाली तथा सीएचसी रेवती पर तैनात स्टाफ नर्स मंजू सिंह के उसके घर में स्थित क्लीनिक पर लेकर पहुंच गयी। वहां पर 20 हजार रुपये में प्रसव कराने की बात तय हुई। परिजनों ने 12 हजार रुपये तत्काल जमा कर दिया। इसमें चार हजार रुपये नगद व आठ हजार रुपये ऑनलाइन दिया गया। शेष पैसा प्रसव के बाद देना था। रात करीब 10 बजे सुधा ने मृत बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद परिवार में मातम पसर गया। हालांकि प्रसव के बाद प्रसूता की भी हालत खराब हो गयी तथा कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिवार के लोगों ने हंगामा किया। इस मामले में मृतका के देवर ईश्वरचंद साहनी की तहरीर पर स्टाफ नर्स मंजू, उसके पति नंदकुली सिंह तथा रुकूनपुरा गांव की आशा बहू मीना के साथ तीन अन्य के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि आरोपी स्टाफ नर्स मंजू को दुर्गा मंदिर के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनका कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।