गीतों और नाटकों के जरिए सफाई को किया जागरूक
Balia News - नगर पंचायत ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया। इस दौरान कलाकारों ने भोजपुरी गानों के माध्यम से लोगों को अपने घरों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिए जागरूक किया। उन्होंने...
नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत की ओर से शुक्रवार को बाजार के दुर्गा चौक, हनुमान चौक, गड़वार मोड़ समेत अन्य जगहों पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़-नाटक किया गया। कलाकारों ने सभी दर्शकों को अपने घरों के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों साफ-सफाई रखने के लिए भोजपुरी गानों के माध्यम से जागरूक किया। इसी के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर निश्चित स्थानों पर बनाये गए कूड़ेदानों का उपयोग करने की अपील की। पालीथिन का उपयोग नहीं करने के साथ सूखा व गीला कूड़ा को अलग-अलग रखकर निर्धारित कूड़ेदानों में ही डालने के प्रति जागरूक किया। मंचन करने वालों में केके राजा, रामदुलारे, अरुण कुमार, श्याम चरण, राजेश के अलावा नगर पंचायत के जितेंद्र सैनी, अंबिकेश्वर कन्नौजिया, दुर्गेश पांडेय, विजय यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।