एनएसएस प्रशिक्षुओं को दी गई जानकारी
Balia News - बलिया में एनएसएस के विशेष शिविर के पांचवे दिन विश्व टीबी दिवस पर टीबी उन्मूलन एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में डॉ अभिषेक कुमार मिश्र और डॉ सुभाष चंद्र यादव ने स्वास्थ्य और...

बलिया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष शिविर के पांचवे दिन सोमवार को टीडी कॉलेज के प्रशिक्षु स्वयं सेवक, सेविकाओं की ओर से सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय जीराबस्ती में विश्व टीबी दिवस पर टीबी उन्मूलन एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिविर के बौद्धिक सत्र में जिला सर्वेलांस अधिकारी एवं जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार मिश्र ने शिविरार्थियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए बुनियादी जानकारी देते हुए उन कारकों पर बल दिया जो उत्तम शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। वहीं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र यादव ने सरकार के द्वारा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) की विस्तृत चर्चा की एवं संतुलित आहार लेने के लिए मार्गदर्शन किया। इस मौके पर डॉ राजीव कुमार शुक्ल, डॉ शिवनारायण यादव, डॉ रमेश कुमार राय, डॉ मुनेंद्र पाल, डॉ शैलेश कुमार गिरी, लिपिक अमित सिन्हा, बालकेश्वर प्रसाद, अंगद कुमार रावत, डॉ रमेश कुमार राय, डॉ शिवनारायण यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।