निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा बाइक रैली कल, तैयारी बैठक
Balia News - (पिक: 8) बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के नेता कनक पाण्डेय के आवास पर मंगलवार को पार्टी की बैठक हुई। इसमें एक जनवरी को रेवती बस स्टैंड से राष्ट्रीय अध्यक्ष
रेवती। निषाद पार्टी के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के नेता कनक पाण्डेय के आवास पर मंगलवार को पार्टी की बैठक हुई। इसमें एक जनवरी को रेवती बस स्टैंड से राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मंत्री डा. संजय निषाद के नेतृत्व में निकलने वाली संवैधानिक अधिकार यात्रा बाइक रैली व सभा को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी।पार्टी के आईटी सेल के प्रांतीय अध्यक्ष मिठाई लाल निषाद ने कहा कि केंद्र सरकार ने उप जातियों को आरक्षण की श्रेणी में रखा है लेकिन पूर्व की सरकारों की गलतियों के कारण यूपी में मल्लाह, कश्यप, केवट आदि 578 जातियों को लाभ नही मिल रहा है। इसी को लेकर हमारी न्याय यात्रा चल रही है। यात्रा के दौरान मुड़ियारी में विशाल जनसभा होगी। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष युवा मोर्चा देवेंद्र निषाद, शम्भूकांत तिवारी, गोलू पटेल, पुन्नु पाण्डेय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।