कलश यात्रा संग शुरू हुआ नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ
Balia News - रतसर। हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के जनऊपुर गांव स्थित हुलहुल बाबा में आयोजित नौ दिवसीय...
रतसर। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के जनऊपुर गांव स्थित हुलहुल बाबा में आयोजित नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ की कलश यात्रा शुक्रवार को गाजे-बाजे व हाथी-घोड़ा के साथ निकाली गयी। इसमें धर्म ध्वज लिए हुए यज्ञकर्ता जयकारा लगाते हुए भक्ति भजन गाते चल रहे थे। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं गाजे-बाजे के साथ भक्ति धुनों पर थिरकते व हर-हर महादेव के नारा लगाते हुए मंदिर परिसर से शुरू हुआ, जो मसहां, जगदेवपुर, अरईपुर, कोठियां, एकडेरवा, टड़ियां व सिकटौटी होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। यहां यज्ञाचार्य यज्ञेश पांडेय व गनेश तिवारी ने संयुक्त रूप से वैदिक विधि से कलश स्थापित कराया। कलश यात्रा का नेतृत्व बालक दास एवं अनाम दास महाराज कर रहे थे।
इस मौके पर राजेश मिश्र, मुलायम अंसारी, छोटेलाल यादव, शशिभूषण यादव, पिन्टू सिंह चौहान, हीरा सिंह चौहान, बड़क, जितेन्द्र पासवान, सत्यप्रकाश यादव, सुनील यादव, आभिषेक यादव, सत्येन्द्र यादव, अमरनाथ चौहान, अजय, मनोज, मनीष, चेतन आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।