नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ की भव्य कलशयात्रा
भीमपुरा नम्बर दो (जोगीवीर बाबा) स्थान पर आयोजित नौ दिवसीय रूद्रमहायज्ञ व रामकथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल महिला व पुरुष गाजे-बाजे व...
भीमपुरा नम्बर दो (जोगीवीर बाबा) स्थान पर आयोजित नौ दिवसीय रूद्रमहायज्ञ व रामकथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल महिला व पुरुष गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ भक्ति गीत पर थिरकते हुए भीमपुरा, सुजनापुर गांव का भ्रमण करते हुए विशुनपुरा चट्टी पर पहुंचे।
यहां से सैकड़ों वाहनों पर सवार होकर तुर्तीपार घाघरा नदी के तट पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नदी से कलश में जल भरा। वहां से वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचे। यज्ञाचार्य रामभूषण ब्रह्मचारी ने कलश पूजन के साथ अन्य कार्य सम्पन्न कराए। कलश यात्रा मे पारसनाथ पांडेय, जयप्रकाश सिंह, प्रधान राकेश यादव मुन्ना, राजेश यादव, आनंद सिंह, नृत्यानंद पांडेय, सुबाष पांडेय, शंकर पांडेय, अनूप आदि शामिल रहे। यज्ञ के दूसरे दिन पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश होगा। नौ दिवसीय यज्ञ के दौरान रात में वृंदावन की मंडली द्वारा रासलीला का मंचन किया जायेगा।
कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ महायज्ञ
रतसर। क्षेत्र के ग्रामसभा धनौती धुरा स्थित धनेश्वरनाथ धाम पर आयोजित रूद्रमहायज्ञ का शुभारम्भ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। सुबह नौ बजे धनेश्वरनाथ का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर श्रद्धालुओं ने संत जगतनारायण दास व आचार्य सुनील पांडेय के नेतृत्व में कलश में जल भरा।
गाजे-बाजे व हाथी-घोड़ा के साथ यात्रा ग्रामसभा नूरपुर, कस्बा दक्षिणी चट्टी, पकड़ीतर, सदरबाद, विश्वकर्मा चौक, सरस्वती भवन, बजरंग चौक से ब्रह्मचारी, पिपरा कला होते हुए पुन: मंदिर पर पहुंचा। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित कराया गया। कलश यात्रा में जिला पंचायत सदस्य अमित कुमार यादव, श्याम गुप्त, पिन्टू गुप्त, अजीत यादव, छट्ठू यादव, अवधेश गुप्त, कल्लू वर्मा, विजय वर्मा, ओकार गुप्त, घनश्याम गुप्त, विवेक गुप्त, भीम सिंह, नरेन्द्र सिंह, कन्हैया यादव, लाल बाबू यादव, विनोद शर्मा, भीम राजभर, रामबाबू यादव आदि थे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर देवेन्द्र नाथ सदल-बल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।