न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम
बिल्थरारोड में तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्ष शौकत अली ने अधिवक्ताओं की भूमिका पर जोर दिया और न्याय दिलाने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि सांसद...
बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील सभागार में बुधवार को तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन परवेज कमाल पाशा ने अध्यक्ष शौकत अली, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश उपाध्याय तथा मंत्री दिनेश प्रसाद राजभर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद अध्यक्ष शौकत अली ने अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने वादकारियों को न्याय दिलाने पर जोर दिया। जनता को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि जनता न्याय के लिए भटक रही है। शासन-प्रशासन जनता को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में संजीदा नहीं है। ऐसे में अधिवक्ता ही पीड़ित को न्याय दिलाने में सक्षम है।
विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार त्रिपाठी ने बार-बेंच के बीच मधुर संबंध बनाने पर जोर दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि अधिवक्ताओं के मान, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए पूरी शक्ति लगा दूंगा। इस मौके पर एसडीएम निशांत उपाध्याय, तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ल, अरुण कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानचंद प्रजापति, सरफराज अहमद, नागेंद्र सिंह, अरुण राजभर, लालबहादुर सिंह, सविता पटेल, देवेंद्र गुप्त, संजीत गुप्त, दिलीप जायसवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।