जयशंकर प्रसाद और हजारी प्रसाद द्विवेदी पर खुलकर बात
बलिया, संवाददाता। विज्ञान व तकनीक के मौजूदा दौर में भी विद्यार्थियों में
बलिया, संवाददाता। विज्ञान व तकनीक के मौजूदा दौर में भी विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम जगाने तथा उनमें रचनात्मकता का विकास करने के उद्देश्य से सनबीम स्कूल (अगरसण्डा) में युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (लखनऊ) तथा विद्यालय की ओर से राष्ट्रीय साहित्य समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कई प्रतिष्ठित साहित्यकारों, कवियों ने हिस्सा लिया।
पांच सत्रों में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत तुलसी वेदी पर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, दुर्गा सप्तशती आधारित नृत्य तथा जयशंकर प्रसाद की कविता ‘बीती विभावरी पर नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सीएमओ डॉ पीके सिंह, केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय के सहायक निदेशक डॉ. दीपक पाण्डेय, डॉ. जय प्रकाश तिवारी, रामकिशोर उपाध्याय के अलावा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय, पर्यावरणविद डॉ गणेश पाठक, कुंवर सिंह कालेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ फूलबदन सिंह, समीक्षक विजय कुमार तिवारी, डॉ शिवकुमार सिंह कौशिकेय, जयशंकर प्रसाद की प्रपौत्री डॉ. कविता कुमारी प्रसाद आदि ने सहभागिता की।
पहला सत्र जयशंकर प्रसाद, दूसरा हजारी प्रसाद द्विवेदी तथा तीसरा सत्र मॉरीशस के प्रवासी साहित्यकार रामदेव धुरंधर पर आधारित था।
अंतिम सत्र में काव्य पाठ हुआ। इसमें डॉ सविता सौरभ, सुभाष चंद रसिया, महेश चंद गुप्ता, मनीष मगन, आरएस विश्वकर्मा, डॉ शशि प्रेमदेव, शिवजी पाण्डेय रसराज, मुक्तेश्वर पाराशर, बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी, डॉ कादम्बिनी सिंह, नवचन्द्र तिवारी आदि ने प्रस्तुति दी। इससे पहले उद्घाटन सत्र में राजेश कुमार सिंह 'श्रेयस' की पुस्तक ‘वीरवर लक्ष्मण मानस के मौन तथा धुरंधर जी की पुस्तक ‘जहां भी आदमी का विमोचन हुआ। सभी कवियों व साहित्यकारों को ‘महर्षि भृगु मान पत्र से सम्मानित किया गया। हिंदी विषय पर शोध कर रहे चार विद्यार्थियों को भी हजारी प्रसाद द्विवेदी सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह, प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, विभागाध्यक्ष मोनिका दुबे को युवा उत्कर्ष साहित्यक मंच ने सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।