Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsNational Filaria Elimination Program Launched in Ballia

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ

Balia News - बलिया में स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन ने वार्ड 13 के कम्पोजिट विद्यालय से इसका शुभारंभ किया। यह अभियान 25 मई तक चलेगा। फाइलेरिया एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 6 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ

बलिया, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शहर के वार्ड संख्या 13 के कम्पोजिट विद्यालय से सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन ने इसका शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 25 मई तक चलेगा। फाइलेरिया एक परजीवी संक्रमण है, जो मुख्य रूप से क्युलेक्स प्रजाति मच्छरों के काटने से होता है। इसके लक्षणों में बुखार, लसीका ग्रंथि में सूजन, और प्रभावित अंगों में गंभीर सूजन आदि शामिल है। इसे एलीफेंटियासिस या हाथीपाव भी कहा जाता है । इसके उपचार के लिए रोगियों को एंटीपैरासिटिक दवाएं दी जाती है। कहा कि मच्छरों से बचाव तथा वातावरण की स्वछता इस बीमारी से बचाव के लिए मुख्य रूप से सहायक हैं।

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद में फाइलेरिया प्रभावित करीब 4264 मरीज है जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है। इस मौकेपर नोडल अधिकारी (वीबीडी) डॉ. अभिषेक मिश्रा, सहायक मलेरिया अधिकारी सुजीत प्रभाकर, बायोलाजिस्ट हेमंत कुमार, फाइलेरिया निरीक्षक ओमप्रकाश पांडेय, शशि, रागिनी, ताज मोहम्मद, सुशील, राजकुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें