चार पेटी दारु और बाइक बरामद
Balia News - सोहांव के नरही पुलिस ने गंगा नदी के किनारे से चार पेटी अंग्रेजी शराब और एक बाइक बरामद की। पुलिस का कहना है कि तस्कर भागने में सफल रहे। यह शराब की खेप बिहार जा रही थी। पुलिस ने गाड़ी को सीज कर जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 12 Jan 2025 11:46 PM
सोहांव। नरही पुलिस ने बड़का खेत के गंगा नदी के किनारे से रविवार को चार पेटी अंग्रेजी शराब व बाइक को बरामद कर लिया। पुलिस का दावा है कि तस्कर भागने में कामयाब हो गये। एक बार नदी के रास्ते शराब की खेप बिहार जा रही है। पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मी चक्रमण करते हुए नदी तट पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद बाइक व दारु को छोड़कर तस्कर भाग गये। पुलिस का कहना है कि गाड़ी को एमवी एक्ट में सीज कर जांच की जा रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में अजय साहनी व सौरभ श्रीवास्तव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।