एहतमाम के साथ रखा तीसरा रोजा, घुघनी-पकौड़ी से किया इफ्तार
Balia News - बलिया, संवाददाता। रमजानुल मुबारक के पाक महीने में मंगलवार को जिले भर में मुस्लिम लोगों ने एहतमाम के साथ तीसरा रोजा रखा। रोजेदारों ने पाक महीने में मंग

बलिया, संवाददाता। रमजानुल मुबारक के पाक महीने में मंगलवार को जिले भर में मुस्लिम लोगों ने एहतमाम के साथ तीसरा रोजा रखा। रोजेदारों ने मस्जिदों में इबादत करने के साथ ही कुरआन की तिलावत की। अलग-अलग समय पर विभिन्न मस्जिदों में पांच वक्त नमाज के साथ रात में एशा के वक्त तरावीह की बीस रेकात विशेष नमाज भी पढ़ी और अल्लाहतआला से मुल्क की हिफाजत व अमन-चैन की दुआएं मांगी। घरों में रोजेदार महिलाएं भी अल्लाह की इबादत में मशगूल रहीं। दोपहर बाद महिलाएं इफ्तार की तैयारी में जुट गई। इफ्तार के लिए घुघनी-पकौड़ी के अलावा कई तरह के पकवान बनाए गए। मस्जिदों से मगरीब की अजान की पुकार होते ही रोजेदारों ने खजूर, पानी से रोजा खोला और फल व विभिन्न किस्मों के पकवान का सेवन किया। हिसं रसड़ा के अनुसार कस्बा समेत ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम लोगों ने मंगलवार को तीसरा रोजा रखा।शाम को मगरीब की अजान होने पर खजूर, पानी से रोजा खोला और घुघनी-पकौड़ी, फल, चिप्स आदि का सेवन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।