‘अपार को हर न्याय पंचायत में पांच शिक्षकों को जिम्मेदारी
Balia News - नगरा में बीआरसी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई। इसमें 16 न्याय पंचायतों के 476 विद्यालयों के छात्रों के लिए यू-डायस पर अपार आईडी जेनरेट करने पर चर्चा...
नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक स्तरीय शिक्षक संकुल की मासिक बैठक बीआरसी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। इसमें यू-डायस के साथ बच्चों के अपार आईडी जेनरेट करने पर चर्चा की गयी। शिक्षा क्षेत्र के 16 न्याय पंचायतों के कक्षा 1 से 12 तक के सभी 476 विद्यालयों के बच्चों का यू-डायस पर अपार आईडी जेनरेट किया जाना है। बीईओ ने शिक्षकों से विद्यालय में नए प्रवेशित बच्चों के बाकी यू-डायस और अपार आईडी को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बताया कि अपार आईडी जनरेट करने के लिए हर न्याय पंचायत से पांच शिक्षकों को जिम्मेदारी दी ग़यी है। आधार में स्पेलिंग को लेकर अपार आईडी जेनरेट करने में आ रही समस्या के बावत इसे ठीक करने की बात कही गयी। बीईओ ने शिक्षकों को बताया कि अपार आईडी डीजी लॉकर की तरह ही काम करेगा, जिसमें 1 से 12 तक सभी छात्रों का शैक्षिक दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा, जो आधार से जुड़ कर काम करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।