31 लाभार्थियों को राज्यमंत्री ने दिए लैपटाप
बलिया में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के तहत कक्षा नौ व उससे ऊपर के 31 लाभार्थियों को लैपटाप वितरित किए। इस योजना के तहत कोरोना से...
बलिया, संवाददाता। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) योजना के तहत कक्षा नौ व उससे ऊपर के 31 लाभार्थियों को लैपटाप वितरित किया। ऐसे बच्चे, जिनके माता/पिता या दोनों की मृत्यु कोरोना के कारण हो चुकी है, उनकी शिक्षा-दीक्षा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के तहत चार हजार रुपए प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, विनोद सिंह संरक्षण अधिकारी, शशिकान्त तिवारी, प्रिया सिंह, गायत्री गुप्ता आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।