जिसे हम वक्त कहते हैं, वही सुल्तान सबका है...
Balia News - बलिया में गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में आयोजित कवि सम्मेलन में मशहूर कवियों और शायरों ने गीतों, गजलों और हास्य व्यंग्य के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि अफजाल अंसारी द्वारा दीप जलाने के...
बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट परिसर स्थित गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में गीतों, गजलों और शायरी से सजी महफिल ने मंगलवार की शाम को यादगार बना दिया। देश के नामचीन कवियों व शायरों की रचनाओं पर आह और वाह निकली, तो दूसरी ओर हास्य व्यंग्य ने श्रोताओं ने खूब गुदगुदाया भी। देर तक ठहाकों का दौर भी चला। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कवि सम्मेलन और मुशायरे की शुरुआत मुख्य अतिथि गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी, वरिष्ठ कवि डॉ. उदय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी व रामगोविन्द चौधरी तथा विधायक मो. रिजवी ने दीप जलाकर किया। मशहूर शायरा शबीना अदीब ने सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन व मुशायरे का आगाज किया। इसके बाद पहले कवि के रूप में शम्भू शिखर ने खुद को ताजे फल के रूप में प्रस्तुत किया तो लोगों ने जमकर तालियां बजाअ। 'लालू से मिलो वो तुम्हे बिहारी न कर दे...योगी जी तुम्हें ट्रम्प से तिवारी न कर दे...' सुनाया तो हॉल ठहाकों से गूंज उठा।'
अयोध्या से आये कवि जमुना उपाध्याय ने मुलायम सिंह यादव की स्मृतियों में पढ़ा '...नमन सौ बार है ऐसे दीए को, जो बुझकर भी उजाला दे रहा है...' सुनाया तो खूब तालियां बजीं। इसके अलावा उन्होंने राजनीति पर करारी टिप्पणी कर वाहवाही लूटी। ख्यातिलब्ध शायर चरण सिंह बशर ने समाज के ताजा हालात को बयां करते हुए शेर पढ़ा 'ये जिंदगी के मसायल तो खुद ही हल हो जाएं, हम अपनी अपनी किताबों की बात मानें तो...' और 'ये दुनिया नफरतों की आखिरी स्टेज में है, इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है...' सुनाकर अपने हिस्से में श्रोताओं का खूब प्यार बटोरा। बशर के अगले शेर 'आग लगाने वालों ये भी याद रहे, आग नहीं देखेगी ये घर किसका है...' पर लोग देर तक ताली बजाते रहे। 'फूल था मैं मुझको एक कांटा बनाकर रख दिया, और अब कांटे से कहते हो कि चुभना छोड़ दे...' के जरिए पूर्व आईपीएस लोगों के दिल में उतर गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।