Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाMega Loan Distribution Camp in Ballia 14 Crore Loans Disbursed by Central Bank of India

मेगा शिविर में 14 करोड़ का ऋण वितरित

बलिया में शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 14 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। उप महाप्रबंधक ओपी श्रीवास्तव ने व्यवसाय के लिए ऋण के महत्व पर जोर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 22 Nov 2024 11:47 PM
share Share

बलिया, संवाददाता। मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन शुक्रवार को अग्रणी बैंक (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) के कार्यालय में आयोजित हुआ। इस दौरान लाभार्थियों को अलग-अलग योजना के तहत 14 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। बैंक के केंद्रीय कार्यालय मुम्बई के उप महाप्रबंधक ओपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित मेगा ऋण शिविर में जिले का ऋण-जमानुपात बढ़ाने पर जोर दिया गया। उपमहाप्रबंधक ने लाभार्थियों को बताया कि किसी भी क्षेत्र में व्यवसाय करने के लिए ऋण का अमूल्य योगदान है। उन्होंने कहा कि एक उद्योग में बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलता है, जिससे समाज और देश का विकास होता हैं। उन्होंने ऋण के किस्तों को समय से वापस करने एवं अन्य लोगों को ऋण से जोड़ने की बात कही। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रमुख शशि भूषण दयाल सहायक महाप्रबंधक ने जिले का ऋण-जमानुपात बढ़ाये जाने के लिए भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करने का आश्वासन दिया। अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक सुशील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें