बरनवाल नवयुवक संघ के पदाधिकारियों की बैठक
Balia News - बरनवाल वैश्य सभा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश बरनवाल के घर पर नवगठित बरनवाल नवयुवक संघ की बैठक हुई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और समाज सेवा के मुद्दों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष प्रियांशु बरनवाल ने निष्ठावान...
बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। बरनवाल वैश्य सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश बरनवाल के आवास पर नवगठित बरनवाल नवयुवक संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें संगठन मजबूत बनाने के साथ ही अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को उनके दायित्व का बोध कराया। कहा कि युवा कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं। सभी को समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। संघ के अध्यक्ष प्रियांशु बरनवाल ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए समर्पित व निष्ठावान युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा। बैठक में अमित बरनवाल, अनूप, रामेश्वर, चंद्रकांत, शक्ति, अभय, तनिष्क, कौशल, आकाश बरनवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।