Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsMass Protest by Advocates Against Amendment Bill 2025 in Ballia

अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ बुंलद की आवाज

Balia News - बलिया में अधिवक्ता संसोधन विधेयक 2025 के खिलाफ महापंचायत आयोजित की गई। अधिवक्ताओं ने विधेयक को वापस लेने की मांग की, साथ ही अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम, सामूहिक स्वास्थ्य बीमा, और युवा व वरिष्ठ वकीलों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 1 March 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ बुंलद की आवाज

बलिया, संवाददाता। अधिवक्ता संसोधन विधेयक 2025 के खिलाफ शनिवार को क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के ऊपरी तल पर स्थित अधिवक्ता सभागार में महापंचायत हुई। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से अधिवक्ता शामिल हुए। इसमें अधिवक्ताओं ने प्रस्तावित विधेयक को तत्काल वापस लेने की आवाज बुलंद की। वक्ताओं ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने, वकीलों के लिए लोक कल्याणकारी योजनाएं चालू करने, सामूहिक स्वास्थ बीमा योजना के तहत दस लाख रुपए की न्यूनतम धनराशि से आच्छादित करने, रिक्त स्थानों को भरने, प्रदेश के सभी न्यायालयों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, सभी कार्यवाही का डिस्प्ले प्रसारण वादकारियों के समक्ष करने की मांग की। इसके अलावा युवा अधिवक्ताओं को सात साल तक 15 हजार रुपए मासिक स्टाइपेंट तथा 62 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ वकीलों के लिए न्यूनतम 10 हजार रुपए मासिक पेंशन देने की भी मांग कीी।

इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दूबे, कलक्ट्रेट बार के अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव तथा क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत सिंह के अलावा वाराणसी से अवधेश सिंह, जौनपुर के सुभाषचंद्र यादव, आजमगढ़ से वीरेंद्र यादव, मेरठ से रविन्द्र कुमार सिंह, प्रयागराज से दिनेश पांडे, बलरामपुर से भगवानदास सिंह, पीलीभीत से मोहन गिरी, देवरिया से सिंहासन गिरि, बस्ती से अजय सिंह, कानपुर से नरेंद्र त्रिपाठी, बलिया से रणजीत सिंह, देवेंद्र कुमार दूबे, व राजेश श्रीवास्तव, गोरखपुर से भानु प्रताप पांडे, सिद्धार्थनगर से इंदु कुमार सिंह, अयोध्या से गिरीश तिवारी, आंबेडकर नगर से केडी शुक्ला, सोनभद्र से सत्यदेव पांडे, मऊ से दरोगा सिंह, मिर्जापुर से संजय उपाध्याय आदि जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। संचालन रामविचार यादव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें