Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाMass Mobile Worship of Lord Chitragupt Held in Rasra UPSC Achiever Honored

चित्रगुप्त मेधा से सम्मानित हुए प्रतीक

रसड़ा में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने सामूहिक मोबाइल श्री चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया। इस मौके पर प्रतीक श्रीवास्तव को यूपीएससी में 127वीं रैंक पर सफलता हासिल करने के लिए चित्रगुप्त मेधा सम्मान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 4 Nov 2024 06:08 PM
share Share

रसड़ा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा तहसील इकाई रसड़ा के तत्वावधान में सामूहिक मोबाइल श्री चित्रगुप्त पूजा का आयोजन अतरौली गांव में अवधेश श्रीवास्तव के आवास पर हुआ। इसमें रसड़ा, छितौनी, ईसारी सलेमपुर, गड़वार, हजौली, संवरूपुर, निकासी, जिगनी रामपुर, मलप, खरूआंव, पशुहारी, गोठाई, गौरा, चिलकहर, संवरा गोपालपुर, क्यामपुर, नगरा, उचेड़ा, कासिमाबाद, छिब्बी, सरायभारती, बेलवानिया, सिसवार आदि गांवों से चित्रांश परिवार के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में कायस्थ महासभा की ओर से क्षेत्र के पट्टी छिब्बी लाला के पुरा निवासी सानंद श्रीवास्तव के पुत्र प्रतीक श्रीवास्तव को यूपीएससी में 127वीं रैंक हासिल करने की सफलता पर चित्रगुप्त मेधा सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रतीक श्रीवास्तव आइटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त हुए हैं।उनकी इस कामयाबी को महासभा के लोगों ने खूब सराहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें