सुखपुरा को हराकर मनियर ने जीता फाइनल मुकाबला
Balia News - बलिया में आयोजित जिला फुटबाल चैंपियनशिप में मनियर ने सुखपुरा को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहले हॉफ में जोसेफ और प्रकाश के गोलों से मनियर ने 2-0 की बढ़त बनाई। दूसरे हॉफ में मोहम्मद अली ने एक और...
बलिया, संवाददाता। जिला फुटबाल एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला फुटबाल चैंपियनशिप के खिताब पर मनियर की टीम ने सोमवार को कब्जा कर लिया। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मनियर ने सुखपुरा को 3-1 से पराजित किया। खिताबी मुकाबले में मनियर की टीम ने शुरु से ही दबदबा बना लिया था। पहले हॉफ के आठवें मिनट में ही मनियर के जोसेफ ने बेहतरीन गोल कर टीम का खाता खोल दिया। हालांकि सुखपुरा की टीम स्कोर की बराबरी करने की जद्दोजेहद में ही लगी रही। खेल के 39वें मिनट में मनियर के लिए प्रकाश ने दूसरा गोल कर दिया। मध्यांतर तक मनियर की टीम को 2-0 की बढ़त मिल चुकी थी। मध्यांतर बाद मैच के 53वें मिनट में मनियर के मोहम्मद अली ने एक और गोल दागकर टीम को तीन गोल की बढ़त दिला दिया। अगले ही मिनट में पलटवार करते हुए सुखपुरा के आकाश ने 30 गज की दूरी से शानदार गोल कर सुखपुरा का खाता खोला। इसके बाद सुखपुरा ने और भी अटैक बनाया, लेकिन मनियर के गोलकीपर ने उनके प्रयासों को नाकाम कर दिया। समय समाप्ति पर मनियर ने 3-1 से खिताब अपने नाम कर लिया।
निर्णायक की भूमिका अमल कुंवर व मोहम्मद खुर्शीद ने निभाई। मुख्य अतिथि जिला श्रम एवं परिवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । कार्यक्रम का संचालन जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, अध्यक्ष मेजर दिनेश सिंह, अनिल सिंह, जमाल अख्तर, राणा सिंह, जितेंद्र सिंह व भीम चौधरी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।