Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाLocal Police Seeks Community Help to Curb Liquor Smuggling in Maniyar

शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने की बैठक

मनियर में स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों से शराब तस्करी रोकने में मदद की अपील की। थानाध्यक्ष ने बताया कि सरयू नदी के तटवर्ती गांवों में कच्ची और अंग्रेजी शराब बनाकर बिहार में सप्लाई की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 1 Sep 2024 10:51 PM
share Share

मनियर। स्थानीय पुलिस ने रविवार को रविवार को ककरघट्टा खास गांव के राम-जानकी मंदिर पर ग्रामीणों के साथ बैठक किया। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से शराब तस्करी रोकने में मदद करने की अपील किया। कहा कि सरयू नदी के तटवर्ती गांवों में कच्ची शराब बनाकर बिहार में सप्लाई की जा रही है। इसके साथ ही अंग्रेजी शराब की भी तस्करी हो रही है। इस तरह के अवैध कार्यो में युवा पीढ़ी अपना भविष्य खराब कर रही है। इस तरह के कार्यो पर आप सभी की मदद से ही रोक लगा पाना सम्भव हो सकेगा। उन्होंने ग्रामीणों को अपना सीयूजी नम्बर दिया तथा अवैध कार्यो की सूचना देने का अनुरोध किया। ग्रामीणों ने हाथ उठाकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, पटखौली पूरब के प्रधान प्रतिनिधि सदन यादव, विनोद यादव, रामाधार यादव, विरेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान रमाशंकर यादव, विक्रमा यादव, केदार यादव, शमशेर यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें