वारंटी को पुलिस ने दबोचा
Balia News - मनियर में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के आरोपी अखिलेश उर्फ बड़क को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ 2013 में मामला दर्ज किया गया था और कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 2 Dec 2024 06:46 PM
मनियर। स्थानीय पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के आरोपी कस्बा के बड़ी बाजार निवासी अखिलेश उर्फ बड़क को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ साल 2013 में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था। इसके बाद से ही उसकी खोजबीन की जा रही थी। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई मनीष कुमार वरुण, सिपाही सत्येंद्र कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।