Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsLiquor Smuggling Bust Police Arrest Smuggler with 127 Bottles in Lalganj

127 बोतल अंग्रेजी शराब संग एक तस्कर गिरफ्तार

Balia News - लालगंज में शराब की तस्करी एक बार फिर तेज हो गई है। दोकटी पुलिस ने 127 बोतल शराब के साथ एक तस्कर आकाश यादव को पकड़ा। उसकी गिरफ्तारी के बाद शराब के सेल्समैन राहुल सिंह और दो अन्य तस्करों के खिलाफ मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 16 Jan 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके से शराब की तस्करी एक बार फिर तेज हो गयी है। मंगलवार को दोकटी पुलिस ने 127 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने शराब की दुकान के सेल्समैन तथा दो फरार तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इलाके के शिवपुर घाट से शराब की खेप बिहार जा रही थी। इसकी जानकारी होते ही पहुंचे दोकटी थाने के जवानों ने नाव पर सवार शिवपुर कपूर दियर गडे़रिया (सेमरिया) निवासी आकाश यादव को पकड़ लिया। उसके पास मौजूद अलग-अलग ब्रांड की करीब 127 बोतल दारु तथा एक बाइक बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया कि शराब की खेप लालगंज में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन राहुल सिंह के सहयोग से बोरी में भरकर बिहार लेकर जा रहा था। उसने पुलिस को बताया है कि मौके से भागने वाले शिवपुर कपूर दियर गड़ेरिया (सेमरिया) निवासी अभिषेक यादव व विशाल यादव थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें