Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsLaxminarayan Mahayagna Procession Celebrated with Enthusiasm in Lalganj

गाजे-बाजे के साथ निकली लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शोभायात्रा

Balia News - लालगंज में रामानुज आश्रम शिवपुर कपूर दीयर में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। श्रद्धालुओं ने कलश और ध्वज के साथ आश्रम की परिक्रमा की। महायज्ञ में प्रतिदिन भागवत प्रवचन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 16 Jan 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on

लालगंज। क्षेत्र के रामानुज आश्रम शिवपुर कपूर दीयर (सेमरिया) में आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शोभायात्रा बुधवार को गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष कलश और ध्वज पताका के साथ भक्ति धुनों पर थिरकते हुए यज्ञ स्थल से जयकारों के बीच आश्रम की परिक्रमा किया तथा जगदीशपुर, दामोदरपुर, गड़ेरिया होते हुए ह्रदयपुर ढाला, बीएसटी बंधा होते हुए शिवपुर घाट पहुंचें। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा और पुन: रामानुज आश्रम पहुंचे। कमल नरायन ब्रम्हचारी महाराज के 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित महायज्ञ में प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक दिवाकर कृष्ण शास्त्री भागवत प्रवचन कर रहे हैं, जिससे सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। महायज्ञ को सफल बनाने में मृत्युंजय उपाध्याय, दीनानाथ तिवारी, भीम सिंह, अशोक यादव का सहयोग सराहनीय रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें