Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाLawyers Protest in Rasra Five-Point Demand Presented to ADM

रसड़ा के अधिवक्ताओं ने एडीएम को दिया प्रस्ताव का पत्रक

रसड़ा में अधिवक्ताओं ने तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह की अगुवाई में एडीएम डीपी सिंह को पांच सूत्रीय मांगों का पत्र सौंपा। उप निबंधक कार्यालय की स्थापना और न्यायालय में रिक्त पदों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 5 Oct 2024 03:19 PM
share Share

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय मांगों के प्रस्ताव का पत्रक एडीएम डीपी सिंह को दिया। इससे पहले एसोसिएशन की आपात बैठक कर उप निबंधक कार्यालय को तहसील परिसर में स्थापित करने, तहसीलदार, अपर तहसीलदार, नायब तहसीलदार व उप जिलाधिकारी न्यायालय में अहलमद के रिक्त पदों पर तैनाती की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया और इस मांग का पत्रक अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया। इसमें चेतावनी भी दी गई है कि यदि उनकी मांग अविलंब पूरा नहीं हुई तो तहसील बार एसोसिएशन के लोग 13 अक्टूबर को आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर अधिवक्ता हंसनाथ सिंह, शैलेश सिंह, रविकांत श्रीवास्तव बबलू, देवेंद्र सिंह, निश्चल सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, मणिंद्र तिवारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें