रसड़ा के अधिवक्ताओं ने एडीएम को दिया प्रस्ताव का पत्रक
रसड़ा में अधिवक्ताओं ने तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह की अगुवाई में एडीएम डीपी सिंह को पांच सूत्रीय मांगों का पत्र सौंपा। उप निबंधक कार्यालय की स्थापना और न्यायालय में रिक्त पदों पर...
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय मांगों के प्रस्ताव का पत्रक एडीएम डीपी सिंह को दिया। इससे पहले एसोसिएशन की आपात बैठक कर उप निबंधक कार्यालय को तहसील परिसर में स्थापित करने, तहसीलदार, अपर तहसीलदार, नायब तहसीलदार व उप जिलाधिकारी न्यायालय में अहलमद के रिक्त पदों पर तैनाती की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया और इस मांग का पत्रक अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया। इसमें चेतावनी भी दी गई है कि यदि उनकी मांग अविलंब पूरा नहीं हुई तो तहसील बार एसोसिएशन के लोग 13 अक्टूबर को आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर अधिवक्ता हंसनाथ सिंह, शैलेश सिंह, रविकांत श्रीवास्तव बबलू, देवेंद्र सिंह, निश्चल सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, मणिंद्र तिवारी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।