Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsLawyers Protest Against Fruit Vendors Encroachment in Rasra Court

अतिक्रमण हटाने को वकीलों ने किया सड़क जाम

Balia News - रसड़ा में अधिवक्ता बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मुंसिफ न्यायालय के पास फल विक्रेताओं के अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया, जिससे लोगों को राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 28 Oct 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। अधिवक्ता बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट रसड़ा के अधिवक्ताओं ने मुंसिफ न्यायालय के पास फल विक्रेताओं के अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को न्यायालय गेट के सामने मुंसफी तिराहे के पास सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वहां से फल विक्रेताओं की दुकानों को हटवाया। इसके बाद वकीलों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया। मुंसफी तिराहा अतिक्रमण मुक्त होने से लोगों को जाम की समस्या से राहत मिली। इससे पहले अधिवक्ताओं की आमसभा की बैठक न्यायालय परिसर में एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में हुई। इसमें दो प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिसमें न्यायालय के सामने फल विक्रेताओं द्वारा दुकानें लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाने व उपनिबंधक कार्यालय को तत्काल यहां से हटाने के संबंध में चर्चा हुई। आमसभा में यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि यदि उपनिबंधक कार्यालय को तत्काल यहां से स्थानांतरित नहीं किया गया तो दीवाली के बाद तहसील बार एसोसिएशन और अधिवक्ता बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक सिविल कोर्ट रसड़ा के परिसर में आयोजित की जाएगी और इस मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर अधिवक्ता इंद्रदेव यादव, रामशब्द यादव, पंकज दूबे, सुशील सिंह, कमलेश तिवारी, प्रेम सागर सिंह, भुवनेंद्र सिंह, इंद्रजीत तिवारी, दीपक दूबे, दीपक कुमार, राजेश यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें