Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाLalganj Market Faces Pollution Crisis Due to Plastic Waste and Lack of Cleanup

खुले में कचरा फेंकने से फैली गंदगी

लालगंज क्षेत्र के बाजार में प्लास्टिक कचरे से भरे गड्ढे का पानी प्रदूषित हो गया है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। सफाईकर्मी कचरा सड़क किनारे फेंक रहे हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। मांस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 20 Nov 2024 10:24 PM
share Share

लालगंज। क्षेत्र के लालगंज -शिवपुर कपूर दीयर मार्ग के लिंक लालगंज बाजार मार्ग के किनारे एवं उसके बगल मे स्थित गड्ढा प्लास्टिक कचरा से पटा हुआ है, जिससे गड्ढे का पानी प्रदूषित होकर काला पड़ गया है और दुर्गंध फैल रही है। लालगंज बाजार में दिन भर फैले प्लास्टिक आदि कचरा को प्राईवेट सफाईकर्मी बाजार की सफाई कर बाहर लाकर सड़क किनारे फेंक दे रहे हैं। इससे राहगीरों और आम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्लास्टिक कचरा के अलावा बाजार के मुहाने पर निजी जमीन में चल रही मांस, मुर्गा की दर्जनों दुकानों का मलबा भी सड़क किनारे गड्ढे में फेकने से गन्दगी का अम्बार फैल रहा है। स्थानीय व्यापारी नेताओं ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें