खुले में कचरा फेंकने से फैली गंदगी
लालगंज क्षेत्र के बाजार में प्लास्टिक कचरे से भरे गड्ढे का पानी प्रदूषित हो गया है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। सफाईकर्मी कचरा सड़क किनारे फेंक रहे हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। मांस और...
लालगंज। क्षेत्र के लालगंज -शिवपुर कपूर दीयर मार्ग के लिंक लालगंज बाजार मार्ग के किनारे एवं उसके बगल मे स्थित गड्ढा प्लास्टिक कचरा से पटा हुआ है, जिससे गड्ढे का पानी प्रदूषित होकर काला पड़ गया है और दुर्गंध फैल रही है। लालगंज बाजार में दिन भर फैले प्लास्टिक आदि कचरा को प्राईवेट सफाईकर्मी बाजार की सफाई कर बाहर लाकर सड़क किनारे फेंक दे रहे हैं। इससे राहगीरों और आम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्लास्टिक कचरा के अलावा बाजार के मुहाने पर निजी जमीन में चल रही मांस, मुर्गा की दर्जनों दुकानों का मलबा भी सड़क किनारे गड्ढे में फेकने से गन्दगी का अम्बार फैल रहा है। स्थानीय व्यापारी नेताओं ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।