Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाKartik Purnima Mela Meena Bazaar Thrives Amidst Cold Weather

ठंड के साथ रफ्तार पकड़ रहा ददरी का मीना बाजार

बलिया में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ ददरी मेले का मीना बाजार गर्मा रहा है। दुकानदारों ने दूसरे रविवार की भीड़ की तैयारी शुरू कर दी है। पहले दिन ग्रामीण लोग मेला देखने आए, जबकि शाम को शहरी लोग आए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 23 Nov 2024 10:41 PM
share Share

बलिया, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ शुरु हुए ददरी मेला का मीना बाजार ठंड के रफ्तार पकड़ रहा है। इससे दुकानदार भी गदगद है। दूसरे रविवार को होने वाली भीड़ को देखते हुए दुकानदार शनिवार को ही तैयारी में जुट गये थे। पौराणिक महत्व के कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ ही 15 नवम्बर से मीना बाजार की औपचारित शुरुआत हो गयी थी। हालांकि कई दिन मेलार्थियों की संख्या कम होने से दुकानदार मायूस थे। दुकानदारों का कहना था कि शादी-विवाह का सीजन भी मेला पर असर डाल रहा है। हालांकि अब मेला में सुबह से शाम तक भीड़ हो रही है। पहली बेला में 10 बजे से ग्रामीण इलाकों के लोग मेला घुमने के लिए आ रहे हैं, जबकि शाम को शहर व आसपास के मेलार्थियों की भीड़ पहुंच रही है। शनिवार को मेला में ठीकठाक भीड़ रही। महिलाओं ने श्रंगार के साथ ही घरेलू सामानों की खरदारी किया। सर्दी के मौसम को देखते हुए ऊनी वस्त्रों की डिमांड बढ़ गयी है। लोगों ने झूला-चर्खी पर बैठकर मनोरंजन किया तथा गुड़ही जलेबी के साथ ही दक्षिण भारतीय व चायनीज व्यंजन का लुफ्त उठाया। दुकानदारों का कहना है कि दूसरे रविवार को बिक्री बेहतर होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें