Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsKanhji again gets the responsibility of SP 39 s district spokesperson

कान्हजी को फिर मिला सपा के जिला प्रवक्ता का दायित्व

Balia News - टीडी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व शिक्षक नेता सुशील कुमार पाण्डेय ‘कान्ह जी को फिर से सपा का जिला सचिव व प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने गुरुवार को उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 12 June 2020 10:59 PM
share Share
Follow Us on

बलिया। निज संवाददाता

टीडी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व शिक्षक नेता सुशील कुमार पाण्डेय को फिर से सपा का जिला सचिव व प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने गुरुवार को उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। सुशील कुमार पांडेय 1993 में टीडी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे।

सपा के जिलाध्यक्ष ने प्रवक्ता का मनोनय पत्र सौंपते हुए कहा कि छात्रों व शिक्षकों के लिए संघर्ष में सदैव आगे रहने वाले कान्ह जी को जिला प्रवक्ता का दायित्व देते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मैं और कान्ह जी टीडी कालेज के छात्रसंघ में अध्यक्ष व महामंत्री के रूप में एकसाथ रहे। अब मुख्यधारा की राजनीति में भी एक ही विचारधारा से जुड़े हैं। उम्मीद जतायी कि ये पार्टी की रीतियों-नीतियों के अनुरूप कार्य करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें