नेहा की मौत मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
Balia News - फालोअप:को वाराणसी तथा दूसरी टीम को गाजीपुर भेजा है। उम्मीद है जल्द ही इस वारदात के उपर से पर्दा हट जायेगा। शहर केको वाराणसी तथा दूसरी टीम को गाजीपुर भ

बलिया, संवाददाता। शहर के एक लॉज में गाजीपुर की युवती की लाश मिलने की घटना की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। इसके लिए लॉज में लगे सीसीटीवी की डीबीआर, मृतका तथा उसके प्रेमी के मोबाइल आदि को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस अफसरों ने एक टीम को वाराणसी तथा दूसरी टीम को गाजीपुर भेजा है। उम्मीद है जल्द ही इस वारदात के उपर से पर्दा हट जायेगा। शहर के स्टेशन-टाउन हाल रोड पर रविवार की रात लॉज में गाजीपुर नगर कोतवाली के मोहनपुरवा पीर नगर निवासी 29 वर्षीय नेहा परवीन की लाश मिली थी, जबकि उसी कमरे में उमरगंज नई बस्ती निवासी 30 वर्षीय जमील अहमद खून से लथपथ मिला था। दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद नेहा को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जमील को कुछ देर बाद ही वाराणसी रेफर कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग की पुष्टि होने के बाद यह मामला उलझ गया। पीएम के बाद युवती की लाश लेकर सोमवार को परिजन गाजीपुर चले गये। उन्होंने कोई तहरीर भी नहीं दिया। बताया जाता है कि मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने दो टीमों को इसकी तहकीकात में लगाया। एक टीम को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती जमील का बयान लेने के लिए भेजा गया, जबकि दूसरी टीम को मृतका नेहा के घर परिजनों से मामले पर और जानकारी लेने के लिए लगाया गया। पुलिस मृतका नेहा, जख्मी जमील के मोबाइल तथा लॉज में लगे सीसीटीवी के डीबीआर को कब्जा में लेकर खंगाल रही है।
शहर के लॉज में युवती की मौत व युवक के जख्मी होने की घटना की जांच की जा रही है। पुलिस की एक टीम को वाराणसी तथा दूसरी टीम को गाजीपुर भेजा गया है। दोनों टीमों के रिपोर्ट आदि के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
ओमवीर सिंह, एसपी
बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे लाज व होटल
शहर, कस्बों व चट्टी-चौराहों पर लॉज व होटल का संचालन बगैर किसी रजिस्ट्रेशन का हो रहा है। हालांकि सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार किन्हीं कारणों से मौन साधे रहते हैं। शहर के रेलवे स्टेशन तथा अन्य जगहों पर छोटे-बड़े होटलों व लॉज बड़ै पैमाने पर संचालित हो रहे हैं। रविवार की रात जिस लॉज में युवती की लाश मिली थी वह एक पतली गली में स्थित है। लोगों का कहना है कि आपात स्थिति में वहां पर फायर ब्रिगेड के वाहन व एम्बुलेंस आदि का पहुंचना मुमकिन नहीं होगा। उसके आसपास भी कई लॉज चल रहे हैं। अहम बात यह है कि आधार कार्ड पर जमील का पता दर्ज होने के बावजूद लॉज के मैनेजर ने एक बार भी उससे पूछताछ करने की जहमत नहीं उठाया। लोगों का कहना है कि चंद कदम की दूरी पर उसका घर होने के बाद भी चंद पैसों के लालच में कमरा दे दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।