Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsInternational Mother Language Day Celebrated at Jananayak Chandrashekhar University

‘हिन्दी भाषा, साहित्य एवं सिनेमा का अंतरसंबंध विषय पर रखी बात

Balia News - बलिया, संवाददाता। जननायक चन्द्रशेखर विवि में हिन्दी विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. संतोष कुमार सिंह ने 'हिन्दी भाषा, साहित्य एवं सिनेमा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 22 Feb 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
‘हिन्दी भाषा, साहित्य एवं सिनेमा का अंतरसंबंध विषय पर रखी बात

बलिया, संवाददाता। जननायक चन्द्रशेखर विवि में हिन्दी विभाग की ओर से शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में सुदिष्ट बाबा पीजी कालेज रानीगंज के प्रो. संतोष कुमार सिंह ने 'हिन्दी भाषा, साहित्य एवं सिनेमा का अंतरसंबंध' विषय पर वक्तव्य दिया। कहा कि सिनेमा सर्वोत्कृष्ट कला माध्यम है, जिसमें अभिनय, संगीत, नृत्य, रंगकर्म, छायांकन आदि सभी विधाओं का समेकन होता है। हिन्दी एवं अन्य भाषाओं की श्रेष्ठ कृतियों पर बनी फिल्मों की एक लम्बी शृंखला है। साहित्य से सिनेमा समृद्ध होता है। सिनेमा में बहुत से ऐसे गीतों को पिरोया गया है जो कि श्रेष्ठ साहित्य का दर्जा पाने के योग्य हैं।

शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा ने कहा कि मातृभाषा बच्चों को संस्कार में प्राप्त होती है, जिसके प्रयोग से परिवार व समाज में संवाद स्थापित किया जाता है। बदलते दौर में इन्हें संरक्षित रखने की जरूरत है। विषय प्रवर्तन करते हुए हिन्दी विभाग के प्रभारी डॉ. संदीप यादव ने कहा कि मातृभाषा बच्चों की समझ का विकास करती है। संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, अतिथियों का स्वागत डॉ. अभिषेक मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रवीण नाथ यादव ने किया। कुलसचिव एसएल पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें