Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsIntensive TB Screening Campaign Launched at PM Shree School

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों को दी क्षय रोग की जानकारी

Balia News - गड़वार में टीबी रोगी खोजी अभियान के अंतर्गत पीएमश्री स्कूल में स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को टीबी के लक्षण और उपचार की जानकारी दी। वरिष्ठ पर्यवेक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य 2025...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 7 March 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों को दी क्षय रोग की जानकारी

गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। सौ दिवसीय सघन टीबी रोगी खोजी अभियान के तहत गुरुवार को सीएचसी रतसर के अधीक्षक डॉ. राकिफ अख्तर के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (सिंहाचवर) पहुंची। बच्चों को क्षय रोग लक्षण/उपचार व स्क्रीनिंग किया गया। उन्हें क्षय रोग और शासन के योजनाओं की जानकारी दी गई। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबीमुक्त घोषित करने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में यह जागरूकता कैंप लगाया जा रहा है। बच्चों के साथ सवाल-जवाब भी हुआ। सही जवाब देने वाले बच्चों को उपहार दिए गए। प्रधानाचार्य एसके झा ने टीम का आभार जताया। इस दौरान स्टाफ नर्स सुनीता, एएनएम ममता, उर्मिला, प्रमिला के अलावा शिक्षक पंकज श्रीवास्तव, तंजीम, सोनम, उमर, अनुप्रिता मंडल, महेश आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।