11 निर्वाचन क्षेत्रों से 21 प्रत्याशियों का नामांकन
रसड़ा में किसान सहकारी चीनी मिल समिति के डायरेक्टर पद के लिए 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। चार निर्वाचन क्षेत्रों में केवल एक-एक उम्मीदवार ने पर्चा भरा, जिससे वहां निर्विरोध चुनाव तय है। चुनाव...
रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। किसान सहकारी चीनी मिल समिति (रसड़ा) में डायरेक्टर पद के लिए शुक्रवार को गहमा-गहमी के बीच नामांकन हुआ। कुल 11 निर्वाचन क्षेत्रों से 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसमें चार निर्वाचन क्षेत्र से एक-एक प्रत्याशी ने ही पर्चा भरा है। इससे इन चारों सीट पर निर्वाचन निर्विरोध तय माना जा रहा है। इस नामांकन दाखिला में भाजपा, सपा व निर्दलीय उम्मीदवार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे। इसके लिए चुनाव 17 अक्तूबर को होगा। डायरेक्टर पद के होने वाले चुनाव में चीनी मिल के निर्वाचित डेलीगेट सदस्य ही उन्हें वोट करेंगे। निर्वाचन अधिकारी (जिला समाज कल्याण अधिकारी) दीपक श्रीवास्तव के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र अठिलापुरा, अरदौना, साधन सहकारी ग्रामसभा व सुखपुरा सामान्य सीट से दो-दो, चिलकहर, तिलकारी व सिकंदरपुर सामान्य सीट से तीन-तीन तथा नरही अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बेल्थरारोड अन्य पिछड़ा, रतसड़ व रसड़ा महिला सीट से एक-एक प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है।इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश तिवारी, मुख्य गन्ना अधिकारी डॉ. विनय प्रताप सिंह, गन्ना लेखाकार परमात्मा सिंह, गन्ना पर्यवेक्षक शिवसागर सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।