Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsIncentive Scheme for Disabled Marriage Financial Support of Up to 35 000

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार को करें आवेदन

Balia News - बलिया में दिव्यांगजन शादी- विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत युवक के दिव्यांग होने पर 15,000, युवती के दिव्यांग होने पर 20,000 और दोनों के दिव्यांग होने पर 35,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 22 Feb 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार को करें आवेदन

बलिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी- विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दम्पति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में 15 हजार व युवती के दिव्यांग होने की दशा में 20 हजार तथा युवक- युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35 हजार धनराशि निर्धारित है। जिसमें शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो एवं युवती की आयु 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो दम्पति में कोई आयकरदाता न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र जो 40 प्रतिशत से कम न हो, ऐसे दिव्यांग दम्पति जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुआ हो, विवाह से सम्बन्धित अन्य अभिलेखों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें