फिलिंग स्टेशन का परिवहन मंत्री ने किया उद्घाटन
बलिया में मां तेतरी देवी फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया। भारत पेट्रोलियम द्वारा स्थापित इस पेट्रोल पंप से क्षेत्र में डीजल और पेट्रोल की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे वाहन चालकों...
बलिया, संवाददाता। जिले के रोहुआ पुलिस चौकी के पास ‘मां तेतरी देवी फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन बुधवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकर किया। यह पेट्रोल पंप भारत पेट्रोलियम की ओर से स्थापित किया गया है। इस क्षेत्र में लंबे समय से पेट्रोल पंप की कमी के कारण वाहन चालकों व किसानों को काफी दिक्कत होती थी। नई सुविधा से न केवल डीजल व पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि दूर-दराज के इलाकों में रहने वालों के लिए आवागमन भी आसान हो जाएगा। दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के खुलने से किसानों और वाहन चालकों को अब शहर तक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस दौरान भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय समन्वयक संजीव पांडेय, सेल्स ऑफिसर अभिषेक मंडल, बेलहरी ब्लॉक प्रमुख शशांक शेखर, सीए बलजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, घनश्याम जौहरी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।