Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsInauguration of DSD Kids Garden Play School in Baida - Former MLA Vikram Singh

छोटे बच्चों के लिए खुला डीएसडी किड्स गार्डेन प्ले स्कूल

Balia News - बैरिया के द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल में बुधवार को डीएसडी किड्स गार्डेन प्ले स्कूल का उद्घाटन पूर्व विधायक विक्रमा सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि यह इंग्लिश मीडियम स्कूल उनकी धर्मपत्नी की इच्छा पर खोला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 16 Jan 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल (रानीगंज बाजार) में डीएसडी किड्स गार्डेन प्ले स्कूल का उद्घाटन बुधवार को पूर्व विधायक व विद्यालय के संस्थापक विक्रमा सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि धर्मपत्नी स्व. देवसखी की इच्छा पर यह इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का निर्णय लिया था। खुशी है कि विद्यालय से निकले बच्चे देश भर में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं।

प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह छोटू ने कहा कि क्षेत्र में उच्च स्तरीय किड्स गार्डेन स्कूल का अभाव था। लोगों की मांग पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वातानुकूलित स्मार्ट क्लासेज की सुविधा वाला विद्यालय खोला गयाा है। प्रधानाचार्य डॉ. एमए खान ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान पीजी कालेज सुदिष्टपुरी के प्राचार्य डॉ. राम शर्मा, रामेश्वर प्रसाद केशरी, सुधीर चौबे, नन्दलाल वर्मा, छोटे, जितेन्द्र सराफ, छोटेलाल वर्मा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें