पांच-पांच लाख से बने दो सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण
Balia News - नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 थाना परिसर व वार्ड संख्या ख्या 13 पुरानी दुर्गा मंदिर पर सोमवार को चेयरमैन इंदु व ईओ त्रिभुवन ना
नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 थाना परिसर व वार्ड संख्या 13 पुरानी दुर्गा मंदिर पर सोमवार को चेयरमैन इंदु व ईओ त्रिभुवन नारायण मिश्र ने पांच-पांच लाख रुपए की लागत से बने पांच-पांच सीटर दो सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। चेयरमैन ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने आधुनिक शौचालय से आम लोगों को काफी सुविधा होगी। नगर के हर घर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना प्राथमिकता है। ईओ टीएन मिश्र ने लोगों से अपील की कि खुले में शौच न जाएं और सामुदायिक शौचालयों का उपयोग करें। इस दौरान उमाशंकर, सुशील राव, सभासद सनजय सिंह, हिमांशु केसरवानी, मुंशी यादव, डॉ. संजय सिंह, रवीश शर्मा, कृष्ण कुमार कुशवाहा, चंद्रभान, कुंज बिहारी, लाल बहादुर सिंह, राजेश पांडेय, अमरेंद्र सोनी, संतोष कुमार पांडेय, पप्पू कुरैशी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।