Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsIllegal Encroachment Causes Traffic Chaos in Biltharoad

अतिक्रमण हटाने में उदासीनता से नगरवासी आक्रोशित

Balia News - बिल्थरारोड में अवैध अतिक्रमण के कारण लोग परेशान हैं। प्रशासन इस दिशा में संवेदनशील नहीं है, जिससे मुश्किलें बढ़ रही हैं। मुख्य सड़क की पटरियों पर गुमटी दुकानदार और ठेले वाले कब्जा जमाए हुए हैं, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 22 Feb 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण हटाने में उदासीनता से नगरवासी आक्रोशित

बिल्थरारोड। नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के चलते लोग परेशान हैं। लेकिन प्रशासन अतिक्रमण हटाने की दिशा में संवेदनशील नहीं है। इसके कारण लोगों मुश्किलें बढ़ गई हैं। समाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दुल कादिर ने बताया कि मुख्य सड़क की दोनों तरफ की पटरियां अवैध अतिक्रमण की चपेट में हैं। कुछ गुमटी दुकानदार अपने दुकान के सामानों को दुकान से बाहर पटरी तक फैला देते हैं। इसके साथ ही ठेले सब्जी वाले पटरियों पर हमेशा काबिज रहते हैं। ऐसे में दो विपरीत दिशाओं से आने जाने वाले वाहनों को पास देते समय सड़क पर जाम लग जाता है। ई-रिक्शा, टेंपो आदि सवारी वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति बन जाती है। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन संजीदा नहीं है, जिससे नगरवासियों में आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें