ददरी मेला में मां वैष्णो और अमरनाथ गुफा के दर्शन
0 शवाब पर पहुंचा मेला, बिक्री बढ़ने से दुकानदार चहकेइसके चलते दुकानदारों के चेहरे खिले रहे। उधर, ददरी मेला के मीना बाजार में पहली बार मां वैष्णो देवी औ
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला का मीना बाजार मंगलवार को पूरे शबाब पर रहा। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने परिवार के साथ मेले का पूरा लुत्फ उठाया। जमकर खरीदारी भी की गई। इसके चलते दुकानदारों के चेहरे खिले रहे। उधर, ददरी मेला के मीना बाजार में पहली बार मां वैष्णो देवी और अमरनाथ गुफा का पंडाल बना है, जो के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। ददरी के मीना बाजार में दुकानें भी सुबह दस बजे तक पूरी तरह खुल गयी थीं। लोगों का आना भी जल्द ही शुरू हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बस, ट्रेन समेत अन्य साधनों से सुबह ही पहुंच गए। इसके बाद ई-रिक्शा व पैदल ही मेला की तरफ कूच कर गए। जिसके कारण पूरे दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रही। मेला की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर मेलार्थियों की भीड़ रही। मेला में इस बार दुकानों के बीच का रास्ता करीब 40 चौड़ा बनाया गया है। इसके बावजूद लोगों की भीड़ से मेला भरा रहा। झूला-चर्खी और मौत का कुआं का हर शो हाउसफुल था। जलेबी, छोला व अन्य आइटमों की दुकानों पर हर वक्त भीड़ देखने को मिली। लोगों ने मेला का आनंद लेने के बाद जलेबी, छोला आदि का स्वाद चखा। महिलाओं ने श्रृंगार व घरेलू सामान की खरीदारी की। ठड़ बढ़ने का असर भी मेला में दिख रहा है और लोग गर्म कपड़ों की खूब खरीददारी कर रहे हैं। मेला में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक दिखने को मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।