बिजली कटते ही मोबाइल से उपचार करने की लाचारी
सिकंदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होम्योपैथ अस्पताल में वैकल्पिक प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। बिजली कटने पर डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में मरीजों का जांच कर रहे हैं। डॉ. एसएन वर्मा ने बताया कि...
सिकंदरपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित होम्योपैथ अस्पताल में वैकल्पिक प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। इसके कारण बिजली कटने के बाद डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में मरीजों का जांच कर दवाएं लिखने को लाचार है। जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित सीएचसी सिकंदरपुर के परिसर में होम्योपैथ अस्पताल संचालित होता है। बुधवार को यहां डॉ. एसएन वर्मा मोबाइल का टार्च जलाकर मरीजों का चेकअप करते नजर आए। बातचीत में डॉक्टर ने बताया कि होम्योपैथ अस्पताल में स्थायी इन्वर्टर कनेक्शन देना चाहिए ताकि मरीजों की जांच आसानी से की जाय। बहरहाल इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। लेकिन अभी तक इन्वर्टर की व्यवस्था नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।