Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsHealth Department s Chief Minister Health Fair Fails to Meet Standards in Ballia

सीएम आरोग्य मेला में 2981 के उपचार का दावा

Balia News - बलिया में स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया। 2981 मरीजों के उपचार का दावा किया गया, लेकिन कई अस्पतालों में डॉक्टरों और फार्मासिस्टों की कमी थी। न्यू पीएचसी जाम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 27 April 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
सीएम आरोग्य मेला में 2981 के उपचार का दावा

बलिया, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जिले के 81 प्राथमिक एवं न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। विभागीय आंकड़ों में इन अस्पतालों पर 1320 पुरुष, 1115 महिला और 546 बच्चों समेत 2981 मरीजों के उपचार का दावा किया गया है। लेकिन ‘हिन्दुस्तान टीम ने कुछ अस्पतालों की पड़ताल किया। इस दौरान न्यू पीएचसी जाम और मुड़ेरा में फार्मासिस्ट उपचार करते दिखे। जबकि लालगंज बहुआरा पीएचसी पर लगे आरोग्य मेला न तो किसी पैथ के डॉक्टर थे और न ही फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय मरीजों का मर्ज पूछकर दवा देते दिखे। रसड़ा हिसं के अनुसार स्थानीय ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती और न्यू पीएचसी कोटवारी, चंद्रवार, जाम और मुड़ेरा में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा, लेकिन किसी भी पीएचसी पर तीनों पैथ के डाक्टर नहीं दिखे। इसके कारण रसड़ा ब्लॉक में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का सिर्फ कोरम पूरा होता नजर आया। न्यू पीएचसी जाम और मुड़ेरा की हालत तो बेहद खराब थी, यहां फार्मासिस्ट ही मरीजों का इलाज करते दिखे।

लालगंज हिसं के अनुसार कहने को तो न्यू पीएचसी लालगंज बहुआरा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हुआ था। लेकिन यहां किसी पैथ के न तो डॉक्टर थे और न ही फार्मासिस्ट। उपचार कराने आए मरीजों से मर्ज पूछकर वार्ड ब्वाय संजय तिवारी दवा देते दिखे। मरीजों के अलावा क्षेत्रीय लोगों में स्वास्थ्य विभाग की यह व्यवस्था देख लोगों में आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें