कुलपति की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन-पूजन
प्रयोगात्मक परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक की बाध्यता खत्म करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति की बुद्धि-शुद्धि के लिए...
प्रयोगात्मक परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक की बाध्यता खत्म करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति की बुद्धि-शुद्धि के लिए टीडी कॉलेज चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में हवन किया। इसके बाद सभा कर अपनी मांग रखी।वक्ताओं ने कहा कि जेएनसीयू के कुलपति द्वारा बार-बार छात्रों के भविष्य को अंधकारमय किये जाने के लिए तरह-तरह का निर्णय लिया जा रहा है। मांग किया कि प्रयोगात्मक परीक्षा में अंकों की बाध्यता, बीएससी एजी व बीएससी की परीक्षा तिथियां अंतराल पर घोषित कर करायी जाय। चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो अभाविप छात्रहित में व्यापक आंदोलन को बाध्य होगा।इस मौके पर मयंक शेखर बिट्टू, राकेश गुप्त सोनू, प्रशांत राय बंटी, आलोक सिंह मोनू, सौरभ सिंह रानू, दीपक सिंह, शिप्रांत सिंह गौतम, संदीप पांडेय, आलोक भारती, दीप गुप्त, प्रीतम प्रजापति, आदित्य तिवारी, सौरभ तिवारी, हिमांशु सिंह, अंकुर गुप्त, शिवम पांडेय, पंकज राय, अमन मिश्र, चंद्रकांत सिंह, अनुराग सिंह, विनोद सिंह यादव, रोशन सिंह, अनुभव सिंह, अमूल सिंह, संदीप पांडेय, आनन्द प्रकाश पांडेय, अमित सिंह आदि थे। संचालन दुर्गेश राय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।