करनई सर्वजेता व खोरीपाकड़ रही उप विजेता
Balia News - हनुमानगंज की ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई। न्याय पंचायत करनई की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि खोरीपाकड़ की टीम उपविजेता रही।...
बलिया, संवाददाता। हनुमानगंज की ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शनिवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई। इसमे न्याय पंचायत करनई की टीम सर्वजेता व न्याय पंचायत खोरीपाकड़ की टीम उपविजेता रही। उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी ने बीएसए का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। इस दौरान परिषदीय छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, पीटी एवं व्यायाम का प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग 50 मीटर बालिका दौड़ में प्रावि सागरपाली नं.2 की एकता सिंह प्रथम व प्रावि देवकली की सोनी पांडे द्वितीय स्थान पर रहीं । 100 मीटर बालिका में प्रावि कटारिया की अंशिका यादव प्रथम व देवकली की सोनी पांडे द्वितीय, 50 मीटर बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय मिढ्ढा के शिवम प्रथम व प्रावि सागरपाली नं 2 के सत्यजीत द्वितीय, 100 मीटर में प्रावि मंझरिया के कुणाल प्रथम व आमडारी के आशीष द्वितीय, प्राथमिक बालक ने करनई विजेता व खोरीपाकड़ उपविजेता रही। वहीं खो खो के बालक व बालिका दोनों वर्गों में तहसीली स्कूल की टीम विजेता रही। विजेता खिलाड़ी 12 व 13 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे ।
प्रतियोगिता में निर्णायकों में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अमृत सिंह, धीरेन्द्र राय, मोहम्मद खुर्शीद, प्रदीप यादव, मनोज शर्मा, सोनी मालिक शुक्ला, सपना चौधरी, अंजलि तोमर, अनामिका सिंह चंदेल, सेतुनाथ सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, अजीत बहादुर राय, अंकुर द्विवेदी आदि थे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, शक्ति मिश्र, जुबेर अहमद, अजीत पाठक, विनय राय, वकील अहमद, मंदाकिनी द्वेवेदी, कविता सिंह, राजेश प्रजापति, संजय धीरज आदि थे। धन्यवाद ज्ञापन बीईओ आशुतोष तिवारी व संचालन अम्बरीष पांडे व प्रदीप यादव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।