गाजे-बाजे संग निकली शतचंडी महायज्ञ की कलशयात्रा
Balia News - 0 वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सरयू नदी से कलश में भरा जल अयोध्या से आए रामदास महाराज रामकथा का करेंगे अमृतवर्षा (सचित्र, पिक: 09 ) नवानगर, हिंदुस्तान संव

नवानगर, हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के भांटी गांव में आयोजित नौ दिवसीय पंचकुंडी शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ निकली। कलश यात्रा में शामिल 1001 कन्याओं सहित महिला और पुरुष श्रद्धालु महेंद्र बाबा मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भक्ति भजन की धुनों पर थिरकते और जयकारा लगाते हुए कठौड़ा स्थित सरयू नदी के घाट पर पहुंची। यहां यज्ञाचार्य विश्वजीत तिवारी, आचार्य भानु प्रकाश तिवारी सहित अन्य आचार्यो के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा और पुन: भक्ति में मगन यज्ञ स्थल पर पहुंची। इस दौरान जय माता दी, जय श्रीराम आदि के जयकारों से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। यज्ञ स्थल पर वैदिक विधि से कलश स्थापित कराया गया। आयोजकों ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ पांच मार्च यानि बुधवार आज से शुरू होगा और 11 मार्च तक चलेगा। इस दौरान रोज शाम को छह से 11 बजे तक अयोध्या से पधारे रामदास महाराज प्रवचन करेंगे। वहीं मिथिला धाम से भगवत नाम जप की टोली सीताराम नाम का जप करेगी। यज्ञ के समापन पर 12 मार्च को भंडारा का आयोजन होगा। यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में विनय राय, विनोद राय, ओमप्रकाश राय, जय प्रकाश राय, अखिलेश राय थे। कलश यात्रा में छितीश राय, मंजय राय, सोनू राय, राजकिशोर यादव , लल्लन राय, राजेश राय, आशीष राय, मनोज राय, दीपू राय, संजीव राय, विकास राय, धनंजय गोंड आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।