मां काली पूजन को निकली कलशयात्रा
शनिवार को मां काली के पूजन के लिए नवका बाबा स्थान से भव्य कलशयात्रा निकाली गई। महिला, पुरुष और बच्चे कलश लेकर जयकारा लगाते हुए शामिल हुए। डीजे की भक्ति धुनों पर थिरकते भक्तों ने उमसभरी गर्मी की परवाह...
मनियर। मां काली के पूजन के लिए शनिवार को नवका बाबा स्थान से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। पुजारी शिवजी गुप्त की देख-रेख में कलश यात्रा मनियर बस स्टैण्ड, चान्दूपाकड़, बड़ी बजार, उतर टोला होते हुए पुनः नवका बाबा स्थान पहुंचकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में शामिल महिला पुरुष और बच्चे सिर पर कलश लेकर जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। वहीं डीजे के भक्ति धुनों पर थिरकते भक्तों पर उमसभरी भीषण गर्मी का असर नहीं था। जयकारों के साथ देवी गीतों के प्रसारण से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। यात्रा के दौरान जगह-जगह स्थानीय लोगों ने प्याऊ की व्यवस्था की थी। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।